Feb 15, 2023

निराश्रित महिला सहायक अनुदान के लाभार्थी कराये आधार प्रमाणीकरण

 निराश्रित महिला सहायक अनुदान के लाभार्थी कराये आधार प्रमाणीकरण 

बहराइच । जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला सहायक अनुदान (विधवा पेंशन) प्राप्त कर रहे लाभार्थियों का पेंशन में आधार प्रमाणीकरण कराया जाना है। श्री सिंह ने बताया कि ऐसे लाभार्थी जिन्होंने अभी तक अपना आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया है तत्काल प्रमाणीकरण कराना सुनिश्चित करें यदि आधार प्रमाणीकरण प्रकिया पूर्ण करने में किसी लाभार्थी को कोई समस्या आती है तो वह जिला प्रोबेशन कार्यालय कलेक्ट्रेट बहराइच के कमरा नं 19 व 28 में अथवा मो.नं 7518024026 एवं 8127495252 पर सम्पर्क कर सकते है। 

                       

No comments: