Feb 9, 2023

मिशन सुनहरा कल परियोजना अन्तर्गत आयोजित हुई कार्यशाला

 मिशन सुनहरा कल परियोजना अन्तर्गत आयोजित हुई कार्यशाला 

बहराइच । कृषि विभाग तथा आईटीसी के संयुक्त तत्वावधान में मिशन सुनहरा कल परियोजना अन्तर्गत कृषि भवन सभागार में उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उप निदेशक कृषि श्री शाही ने अन्य अधिकारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का ाभारम्भ किया।  कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए श्री शाही ने कहा कि कृषि की लागत कम करने हेतु हमें कृषि की नवीनतम पद्धतियों के साथ-साथ प्राकृतिक खेती को अपनाना होगा। उन्होंने कृषि की नवीन तकनीको के साथ-साथ प्राकृतिक खेती के बारे में उपयोगी जानकारी प्रदान की। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने उर्वरकों के संतुलित प्रयोग की सलाह देते हुए आवश्यकता से अधिक उर्वरक से होने वाली हानियों के बारे में जानकारी प्रदान की। जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ ने कृषकों को सुझाव दिया कि  खेती के साथ-साथ बागवानी को भी अपनाएं इससे आपकी आय में वृद्धि होगी। आईटीसी के प्रोग्राम मैनेजर धनय गर्ग द्वारा एग्रीकल्चर डेवलपमेन्ट के फ्रेमवर्क पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन परियोजना समन्वयक जी.डी.एस. नरेन्द्र पाण्डेय द्वारा किया गया।  कार्यक्रम में कृषि विभाग, एडीओएएस, एडीओपीपी, लीड स्टोर इन्चार्ज एवं समस्त बीटीएम व जीडीएस के कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments: