Feb 15, 2023

कड़ी सुरक्षा के साथ विधायक अब्बास कासगंज के लिए रवाना, अब्बास और निकहत के बीच 500 किलोमीटर की दूरी

 पिछले दिनों अपने पति के साथ अवैध रूप से संग में रह रही पूर्वांचल के कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी की बहू निकहत को चित्रकूट के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने संयुक्त छापेमारी में पकड़ा था मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को चित्रकूट पुलिस कासगंज जेल के लिए लेकर रवाना हो गई है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से होते हुए विधायक अब्बास अंसारी को कासगंज ले जाया जाएगा।

विधायक अब्बास के काफिले में अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक क्षेत्राधिकारी चार थानों का पुलिस दल व पुलिस बल तैनात है। कैदी वाहन से अब्बास अंसारी को ले जाया जा रहा है। चित्रकूट जेल के कमरे में हाल ही में पत्नी निखत के साथ अब्बास को पकड़ा गया था अभी तक निकहत और अब्बास एक दूसरे से तीन सौ मीटर दूर जेल में बंद थे परंतु सरकार ने अब अब्बास को कासगंज जेल स्थानांतरित कर दिया है जो कि चित्रकूट से 500 किलोमीटर दूर पर है।

No comments: