Feb 16, 2023

बस्ती में 25 हजार का इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार

बस्ती। में नगर थाना क्षेत्र में चाकू मारकर की गई हत्या के मामले में फरार 25 हजार के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तिलकपुर शिव मंदिर के पास से गिरफ्तारी की गई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू की बरामदगी की है।  


            14 फरवरी की रात कुड़ी गांव निवासी सूरज (25) को गांव के प्रदीप ने मामूली विवाद को लेकर चाकू मार दिया था। सीने में चाकू के प्रहार के चलते उसकी मौत हो गई थी। युवक चाची से हो रहे विवाद में बीच बचाव करने गया था, जिससे गुस्साए आरोपी ने उसे चाकू मार दिया था। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सूरज की पत्नी गुंजन ने तहरीर देकर हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

मृतक की पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि चचेरी सास उषा देवी से हत्यारोपी का पैसे को लेकर विवाद हो रहा था। बीच बचाव करने गए पति की प्रदीप ने चाकू मारकर हत्या कर दी। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को हत्यारोपी प्रदीप की गिरफ्तारी की हुई है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया।   


          रुधौली बस्ती से अजय पांडेय की रिपोर्ट 

No comments: