मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना हेतु आवेदन आमंत्रित
आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 16 फरवरी
बहराइच । मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना हेतु मनरेगा कनवर्जेंस अथवा पट्टाधारक द्वारा स्वयं अथवा अन्य विभागों के माध्यम से सुधारे गये ग्राम सभा व अन्य पट्टे के तालाबों में प्रथम वर्ष निवेश पर अनुदान तथा मत्स्य बीज बैंक की स्थापना हेतु इच्छुक मत्स्य पालक विभागीय पोर्टल फिशरीज़ डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर 07 से 16 फरवरी 2023 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजनान्तर्गत प्रति व्यक्ति अधिकतम 02 हे. क्षेत्रफल तक ही अनुदान अनुमन्य होगा।यह जानकारी देते हुए सहायक निदेशक मत्स्य जितेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रदेश के सीमा अन्तर्गत स्वयं का तालाब अथवा पट्टाधारक जिनके तालाब के पट्टे की अवधि न्यूनतम 04 वर्ष अवशेष हो आवेदन हेतु अर्ह होंगे। अच्छुक अभ्यर्थी को आनलाइन आवेदन करते समय आधार कार्ड, तालाब पट्टा आवंटन प्रमण पत्र (पट्टा विलेख आदि), स्वःहस्ताक्षरित शपथ पत्र, बैंक पासबुक/बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी। योजना के बारे में विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी विकास भवन के निकट स्थित मत्स्य विभाग के कार्यालय अथवा मो.न. 9532320002 पर सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment