गोण्डा - अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा पब्लिक अप्रूवल रेटिंग दिनांक 01.02.2023 से दिनांक 07.02.2023 तक चलाए गए 07 दिवसीय वोटिंग/फीडबैक (आईजीआरएस, ट्वीट पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन फीडबैक, एफआईआर पंजीकरण व डायल 112 की फीड़बैक) के संबंध में जनपद गोण्डा की वोटिंग कराई गई थी जिसमे माह जनवरी में 57.47 प्रतिशत वोटिंग/फीड़बैक प्राप्त हुआ। जनपद वासियों ने डायरेक्ट पोल के माध्यम से अधिक से अधिक वोंटिग कर जनपदीय पुलिस की कार्यशैली की सराहना की गयी। जिले के लोगो द्वारा की गई वोटिंग/फीडबैक के लिए गोंडा पुलिस की ओर से सभी जनपद वासियों को धन्यवाद दिया गया,और भरोसा दिलाते हुए कहा गया की गोंडा पुलिस समस्त प्रकरणों में त्वरित व निष्पक्ष कार्यवाही व सुरक्षा हेतु आपकी सेवा में सदैव तत्पर है ।
Feb 13, 2023
07 दिवसीय ट्विटर पोल वोटिंग/फीडबैक में गोंडा पुलिस की कार्यशैली की हुई सराहना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment