जिलाधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा आयोजित हुई।
समीक्षा बैठक में डीएम ने मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले वन टांगिया ग्रामों में सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अन्य सभी विभागों के विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें। वहीं निर्माण कार्यों की समीक्षा में डीएम ने कार्यदायी संस्था को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यों का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ समय से कराना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसानों के बकाए गन्ना मूल्य भुगतान का जल्द से जल्द कराए जाने के निर्देश दिए, साथ ही खाद्यान्न वितरण एवं कोटे की रिक्त दुकानों का आवंटन को नियमानुसार समय से कराने के संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए, श्रम योगी मानधन योजना, श्रमिक पंजीयन, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं, पीएम किसान सम्मान निधि सहित समस्त पेंशन योजनाओं, बाल विकास पुष्टाहार, शादी अनुदान, कन्या सुमंगला योजना, कौशल विकास मिशन, e-district पोर्टल, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, सेवायोजन विभाग, राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत सैम-मैम बच्चों के संबंध में समीक्षा तथा स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न निर्माण कार्यों एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। इसके अलावा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाले शिकायतों/आईजीआरएस की समीक्षा के दौरान जनपद के समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण पूरी गुणवत्ता के साथ की जाए ताकि शिकायत कर्ताओं को बार-बार परेशान ना होना पड़े और शिकायत को पूरी तरह नियमानुसार निस्तारित किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पाई गई तो संबंधित विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डीएम ने जनपद के सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आगामी 24 जनवरी से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाएगा, जिसमें आप सभी लोग अपने विभाग के योजनाओं से संबंधित इंस्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाना सुनिश्चित करें। जनपद में संचालित सभी योजनाओं के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी योजनाओं का कार्य शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष समय से कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज शुक्ल, उपनिदेशक कृषि, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, डीसी एनआरएलएम नरेश बाबू सविता, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी टीजे पाण्डेय, प्रभारी ईओ नगर पालिका गोंडा, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, एक्सईएन जल निगम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, खाद्यी ग्रामोद्योग अधिकारी, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, नहर विभाग, दुग्ध विभाग सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment