पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी मनकापुर गोण्डा व प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना खोड़ारे पुलिस टीम द्वारा को माननीय न्यायालय उपजिलाधिकारी मनकापुर महोदय के वाद संख्या 9064/2022 के आदेश के अनुपालन में वाद संख्या T-202208300709064 ताहिरा बानों बनाम आलिया आदि अन्तर्गत धारा 145 अधिनियम, द0प्र0सं0 ग्राम गाजीपुर के गाटा संख्या 761 मि0/02 डि0 में बने मकान को धारा 146(1) द0प्र0सं0 के तहत नायब तहसीलदार मनकापुर जयशंकर सिंह ,कानूनगो प्रदीप मिश्रा कानूनगो रमेश वर्मा लेखपाल गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव लेखपाल विशनू प्रताप यादव की उपस्थित में कुर्क किया गया । नायब तहसीलदार के आदेश के अनुपालन में कुर्क सामान को श्रीमती आलिया खातून उर्फ बुच्ची पत्नी मो0 जमीर निवासी कोल्हई गरीब थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा के सुपुर्दगी में दिया गया ।
कुर्क किये गये सामान की सूची निम्नवत है –
01. लकड़ी डबलबेल एक अदद
02. रजाई एक अदद रंग काला इस्तेमाली
03. सन्दूक बन्द शुदा इस्तेमाली 02 अदद
04. स्टील ड्रम इस्तेमाली स्टोल बन्द
05. स्टील बडा ड्रम एक अदद
06. गैस सेलेन्डर इन्डियन
07. एक अदद प्लास्टिक का झोला जिसमें इस्तेमाली कपड़ा
08. दो अदद स्टील जग
09. एक अदद जर्सी रंग काला
10. एक अदद डूल चूल्हा
11. एक अदद प्लास्टिंक मेज
12. एक अदद लोहे की छोटी अलमारी
13. एक अदद लाल रंग का ड्रम
14. 06 अदद बकरी
15. 08 अदद स्टील थाली
16. एक अदद लकडी तख्त इस्तेमाली
17. एक अदद लोहे की चारपाई
18. एक अदद मुर्गी का पिंजरा
19. 10 अदद प्लास्टिक के डिब्बे जिसमें दाल चावल हल्दी नमक आदि है
20. 03 अदद गुदरी , 02 अदद तकिया
21. 02 अदद प्लास्टिक के छोटे स्टूल
22. 02 अदद एल्मूनियम इस्तेमाली भगौने
23. एक अदद इस्तेमाली फर्राटा पंखा
24. 02 अदद स्टील कटोरी , एक अदद स्टील ग्लास
कुर्क कर्ता टीम-
01. उ0नि0 रामधारी दिनकर।
02. का0 दीपक कुमार।
03. कां0 विवेक सिंह।
04. म0कां0 ऋतिका सिंह।
05. म0कां0 रुबी यादव।
06. म0का0 प्रियंका गौतम।
07. म0का0 रुपाली गुप्ता।
रिपोर्ट-मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment