आर के मिश्रा
गोंडा - जिले के सभी बोर्डों की 01 से 8 की कक्षाएं 14.1.2023 तक बंद रहेंगी और वहीं 14 जनवरी तक कक्षा 9 से 12 के क्लास 10.00am से 2.00pm तक संचालित होंगे।उक्त जानकारी के दौरान विद्यार्थियों के हित को देखते हुए नियत तिथि तक इण्टरमीडिएट कालेज,हाईस्कूल से संबद्ध प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल तक की कक्षाएं कदापि संचालित नही की जाएंगी।अवमानना करने वाले विद्यालयों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
उक्त जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक गोण्डा राकेश कुमार द्वारा पत्रांक संख्या 7892-99 के माध्यम से दी गयी है।
No comments:
Post a Comment