क्षेत्राधिकारी ने कोठवल कला पहुंचकर चोरी की घटना की जांच पड़ताल की
स्वाट टीम व फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस टीम
बहराइच । थाना फखरपुर के कोठवल कला में नववर्ष की रात्रि में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश पर रविवार शाम क्षेत्राधिकारी कमलेश सिंह ने स्वाट टीम व फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया । घटना के संबंध में पीड़ितों से पूछताछ की। क्षेत्राधिकारी ने बताया जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। इस दौरान थाना अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा बीट के उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे । गौरतलब हो कि नववर्ष की रात्रि पर कोठवल कला गांव में राहुल सिंह, बंसराज सिंह उर्फ़ साहब सिंह पुत्रगण सुरेश सिंह व पूर्व प्रधान जीत सिंह तथा प्रदीप सिंह के घर में चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर कुल मिलाकर लगभग 20 लाख के जेवरात चोरी कर लिए थे । लाखों की नकदी भी चोर उठा ले गए थे
No comments:
Post a Comment