Breaking



Jan 11, 2023

कर्नलगंज: नगर पालिका में बढ़े गांवों के विकास प्रस्ताव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी

करनैलगंज/ गोण्डा - जिले  की नामी गिरामी नगर पालिका परिषद में शुमार करनैलगंज नगर पालिका क्षेत्र में हुए विस्तार के बाद जुड़े गांवों के विकास हेतु शासन को भेज गए प्रस्ताव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। परसीमन के बाद नगर पालिका में बढ़े गांवों के विकास के लिए प्रस्ताव किसने भेजा इसको लेकर यहां तू तू - मैं मैं जैसी स्थिति है। नगर पालिका क्षेत्र में बढ़े इन्हीं गांवों के विकास के लिए शासन को भेज गए प्रस्ताव को लेकर अभी बीते सोमवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि/सलाहकर शमीम अच्छन का मां वाराही न्यूज पर एक बयान चला,तो उसके दूसरे ही दिन भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे अशोक सिंह ने एक प्रेसवार्ता कर उस पर पलटवार करते हुए कहा कि यह कार्य स्थानीय भाजपा कार्यकेताओं की मांग पर क्षेत्रीय विधायक व सांसद के प्रस्ताव पर हुआ है। अब सवाल यह उठता है कि अभी केवल नगर पालिका का शासन को प्रस्ताव ही गया है और विकास के लिए धन अवमुक्त भी नहीं हो पाया है लेकिन यहां भेजे गए प्रस्ताव को लेकर आरोप प्रत्यारोप के माध्यम से सह मात का खेल जारी है।

No comments: