आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा। विवाहिता को जान से मारने की धमकी, मारने पीटने, चार लाख रुपये दहेज मांग मामले में पुलिस ने नामजद 4 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बनवरिया सिंगरिया निवासी महिला शबनम बानो ने थाने पर दर्ज कराए गए रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज से 2013 में अब्दुल हमीद के साथ हुई थी। उसके परिजनों ने अपने सामर्थ्य अनुसार शादी में खर्च किया। जिसके बाद पति पत्नी के बीच लड़का आसिफ 8 वर्ष लड़की 6 वर्ष मरियम दो बच्चे है। विवाहिता के पिता ने घर जमाई को एक लाख रुपये देकर जूता चप्पल की दुकान करवा दिया। दोबारा बड़ा बिजनेस कहकर उसके पति ने चार लाख रुपये मांग किया। और न देने पर पिता-पुत्र ने दूसरी शादी करने की उसको धमकी दी। पाँच दिसंबर की शाम को उससे गाली गलौज देकर उसे मारा-पीटा। और कहा कि वह उसकी चच्ची की लड़की से शादी करेगा। नौ जनवरी को को विपक्षी ने दूसरी शादी नजो कर लेने की बात फोन पर की। जिसको लेकर पीड़ित महिला ने थाने पर तहरीर दी, सुनवाई नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने एसपी के आदेश और पीड़िता की तहरीर पर गांव के ही अब्दुल हलीम, अब्दुल रहमान, हदीसुन निशां, नजो, राशिद, जमील, रानियां के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बाबत परसपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक संतोष सरोज का कहना है कि पीड़ित के तहरीर पर नामजद सात आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।
No comments:
Post a Comment