Jan 23, 2023

बहराइच पुलिस अधीक्षक ने भ्रष्ट दारोगा को किया निलंबित, एमआर की शिकायत पर हुई कार्रवाई।

बहराइच पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कैसरगंज थाने के एक उपनिरीक्षक घीसूराम सरोज को एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) से पुलिसिया कार्रवाई का भय दिखाकर अवैध वसूली मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है 

कैसरगंज थाने में तैनात दरोगा घीसू राम सरोज ने सुजौली निवासी प्रभात सिंह जो एक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करते हैं दारोगा घीसूराम सरोज एमआर से फर्जी मुकदमे में जेल भेजने के नाम पर 25 हजार रुपये ऐंठे थे। एमआर का कसूर था कि उसने एक महिला चिकित्सक की बिना अनुमति के सेल्फी खींची थी। रिश्वत देने के बाद भी दारोगा कारवाई के नाम पर एमआर से और भी पैसे वसूलना चाहता था। भयभीत एमआर ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। उन्होंने शिकायत सही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से दरोगा घीसू राम सरोज को निलम्बित किया है।

No comments: