Jan 10, 2023

घने कोहरे ने छीनी दो और जिंदगियां, ट्रक व ट्रक्टर ट्रॉली की आमने सामने भिड़न्त

घने कोहरे ने छीनी दो और जिंदगियां, ट्रक व ट्रक्टर ट्रॉली की आमने सामने भिड़न्त

आर के मिश्रा 
गोण्डा।।जनपद गोण्डा अन्तर्गत अयोध्या हाइवे मार्ग स्थित परसापुर के समीप घना कोहरा के कारण गन्ना लदी टैक्टर ट्राली और ट्रक में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गयी जिसमे ट्रक चालक सहित दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया।जिसमे एक की  हालत गम्भीर बनी हुई है।बहराइच जनपद के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के निगोह गाँव के निवासी 65 वर्षीय  केशव राम पुत्र सुंदर लाल व उनका 20 वर्षीय पुत्र राजकुमार सहित तीन लोग गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली को लेकर चीनी मिल जा रहे थे।जिसकी अयोध्या की तरफ से रही एक ट्रक से आमने सामने से भिड़त हो गई। जिसमें जनपद/ थाना प्रयागराज के सुल्तानपुर अकबरपुर निवासी 60 वर्षीय अमरनाथ पुत्र रामकुमार की मौत हो गई,वहीं हादसे के दौरान गन्ना लदी ट्रैक्टर के गन्ना मालिक का लड़का राजकुमार की भी मृत्यु हो गई।
  भिड़त इतनी जबरदस्त थी कि जेसीबी से ट्रक को अगले हिस्से को हटा कर ट्रक चालक अमर नाथ को बाहर निकाला गया। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ पर चिकित्सक ने  अमरनाथ तथा राजकुमार को मृत्यु घोषित कर दिया।

No comments: