करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के कुतुबपुर निवासी व तेज तर्रार ग्राम पंचायत अधिकारी आदित्य प्रताप सिंह उर्फ बिक्कू भैया के अंतिम संस्कार में जनसैलाब उमड़ पड़ा। इसी बीच कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह,कटराबाजार विधायक बावन सिंह तथा करनैलगंज विधायक अजय सिंह ने उनके आवास पहुंचकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोकाकुल परिवार को ढाढ़स बंधाया। क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे जिले में तेज तर्रार ग्राम पंचायत अधिकारियों में से एक माने जाने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी आदित्य प्रताप सिंह उर्फ बिक्कू भैया के आसामायिक निधन से आज हर वर्ग के लोग आहत हैं,उनके अंतिम दर्शन के वक्त लोगो के आंखों से बरबस आंसू छलक पड़े। बहुत ही दयालु, मिलनसार व होनहार व्यक्तित्व के धनी तथा मात्र 35 वर्ष की उम्र में तमाम सोहरत,यश,मान,सम्मान कमाने वाले और अपनो के लिए कुछ भी कर जाने वाले बिक्कू सिंह न जाने कितने गरीबों और असहायो के बहुत मददगार भी साबित हुए। मंगलवार को कटराघाट स्थित सरयू तट पर उनके अंतिम संस्कार में सैकड़ों सेक्रेटरी,सैकड़ों पूर्व और वर्तमान ग्राम प्रधान सगे संबंधी और परिजनों ने गमगीन माहौल में उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment