बहराइच - अनियंत्रित ट्रैकर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक जरवलरोड़ थानाक्षेत्र अन्तर्गत राजधानी ढाबे पर दूध देकर लौट रहे निजामुद्दीनपुर,पोस्ट बहरामघाट,थाना रामनगर,जनपद बाराबंकी निवासी बाइक सवार राम विलास 45 वर्ष को अलीनगर तिराहे से थोड़ा आगे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार रामबिलास गंभीर रूप से घायल होकर मरणासन्न हो गए,साथ में बाइक पर बैठे अभिषेक शुक्ला को भी कुछ चोटें आईं, जिन्हें स्थानीय लोगो की मदद से एंबुलेंस द्वारा मुस्तफाबाद सीएचसी पहुंचाया गया,लेकिन स्थिति नाजुक होने के कारण इलाज के दौरान ही रामविलास की दर्दनाक मौत हो गई। उधर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना देररात्रि की बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना पर जरवलरोड़ थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। मामले में मृतक के भाई बाबू पुत्र स्व.गंगाराम ने जरवल रोड़ थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
Jan 4, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment