Jan 1, 2023

घर में घुसकर चोरों ने लाखों के जेवरात व नगदी उड़ाया

 घर में घुसकर चोरों ने लाखों के जेवरात व नगदी उड़ाया



चोरी गए जेवरातों की कीमत लगभग बीस लाख रुपये

 पूर्व प्रधान सहित तीन घरों में हुई चोरी


बहराइच । नव वर्ष की रात्रि पर चोरों ने लाखों की चोरी कर पुलिस को चुनौती दे डाली।  घटना थाना फखरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोठवल कला की है।  जहां एक ही रात्रि में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए लगभग 20 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया । बीती रात्रि गांव निवासी  राहुल सिंह व वंशराज सिंह उर्फ साहब सिंह पुत्र गण सुरेश सिंह तथा पूर्व प्रधान जीत सिंह पुत्र राजकिशोर सिंह तथा गांव निवासी प्रदीप सिंह पुत्र पवनसुत सिंह के घर चोरों ने घुसकर लाखों के जेवरात और नकदी चोरी कर लिया।  सुबह जब महिलाओं की नींद खुली तो चोर घर से बाहर भाग गए।  चोरों की संख्या लगभग आधा दर्जन अधिक  बताई जा रही है। सुबह गांव के बाहर खेत में एक बक्सा व  एक अटैची पड़ी पाई गई।  गांव निवासी वंशराज सिंह उर्फ साहब सिंह व राहुल सिंह पुत्र गण सुरेश सिंह  के घर से चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर एक  सोने का हार, आठ सोने की अंगूठी, दो अदद मंगलसूत्र सोने के, आठ  सोने की अंगूठी, एक अदद मांग बेदी सोने की, आठ अदद सोने के कंगन,  एक मांग बेदी सोने की, छ अदद सोने के बाला, दो अदद सोने का सुई धागा,  2 अदद सोने की जंजीर, एक अदद सोने की नथनी, दो चांदी के पायजेब, चार पायल चांदी की तथा 70000 नगद चोरी कर लिया।  


वही पूर्व प्रधान जीत सिंह के घर से चोरों ने दो सोने की अंगूठी , एक अदद मंगलसूत्र सोने का,  एक अदद सुई धागा सोने का  तथा 50000 रुपये नगद चोरी कर लिया।  सुबह जब घर की महिलाएं उठी तो चोर घर से भाग खड़े हुए।  इस पर हो हल्ला मचा तो गांव के लोग इकट्ठा हुए । जबकि गांव निवासी प्रदीप सिंह पुत्र पवनसुत सिंह के घर से एक अटैची व एक बक्सा चोर उठाकर खेत में ले गए तथा उसको खोलकर उसमें रखा एक सोने का मंगलसूत्र, दो कान के बाला सोने का तथा दो अंगूठी सोने की व एक पायल एक कमर बेदी चांदी की व उनकी बहन का घर में रखा एक सोने का मंगलसूत्र,  दो सोने के टप्स, एक सोने की माँगबेदी, दो पायल चांदी की,एक अंगूठी सोने की चोरी कर लिया।  सूचना 112 नंबर पुलिस को भी दी गई जिस पर पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल की । पीड़ितों द्वारा घटना की तहरीर थाना फखरपुर में दे दी गई है l थाना अध्यक्ष फखरपुर वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है विधिक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी ।


No comments: