Jan 8, 2023

स्कूलों के खुलने का समय बदला,जानें ताजा स्थिति

गोंडा - वर्तमान में पड़ रही भीषण ठंड और शीत लहरी के को देखते हुए स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव लिया गया है। जारी निर्देश के मुताबिक  जिले के सभी बोर्डों की 01 से 8 की कक्षाएं 14 जनवरी तक बंद रहेंगी। तो वहीं कक्षा 9 से कक्षा 12 के क्लास 10.00am से 2.00pm  तक संचालित होंगे।

No comments: