Jan 15, 2023

अस्पताल कर्मियों पर लगा महिला के साथ अभद्रता का आरोप,केश दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी

करनैलगंज/ गोण्डा - इलाज कराने अस्पताल गई महिला के साथ अस्पताल कर्मियों द्वारा अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है,मामले में मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पूरा मामला परसपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत राजा टोला निवासी चंदन सिंह से जुड़ा है,मामले में दर्ज मुकदमे के मुताबिक चंदन सिंह द्वारा शिव हॉस्पिटल कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि,वह अपनी भाभी का इलाज कराने परसपुर स्थित शिव हॉस्पिटल गया था जहां ज्यादा पैसा मांगने तथा पैसे के लेन देन को लेकर हर्ष वर्धन सिंह,लत्त्या सिंह व आका सहित अन्य स्टाफ उसे मारने पीटने लगे। इतना ही नहीं मामले में चंदन सिंह द्वारा अस्पताल कर्मियों पर उसकी भाभी के साथ गाली गलौज करने,अभद्रता करने व उसकी जेब से छः हजार रुपए निकाल लेने जैसे संगीन आरोप लगाते हुए कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया  है।

No comments: