खेत की रखवाली कर रहे किसान को हाथियों ने पैरों तले रौंदा, मौत
बहराइच/मोतीपुर( मिहीपुरवा ) अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के कतर्नियाघाट रेंज में भारत-नेपाल सीमा व जंगल और गेरुआ नदी के समीप बसे बर्दिया गांव में मंगलवार की देर शाम को दो हाथियों ने जमकर तांडव मचाया है। बतादें कि आम्बा-बर्दिया के बीच पीडब्ल्यूडी की सड़क गेरुआ नदी के किनारे से होकर बर्दिया गांव तक पहुचती है। इसी सड़क के दोनों तरफ किसानों के खेत भी हैं। एसएसबी कैम्प बर्दिया के निकट गन्ना काटा के सामने सड़क के किनारे ही गांव निवासी 30 वर्षीय सुरेश पुत्र राम दुलारे और अजय पुत्र राम मिलन का गेँहू और लाही का खेत है। मंगलवार की देर शाम करीब 6,30 बजे दोनों खेत में लगे फसलों की रखवाली वन्य जीवों से कर रहे थे। दोनों किसान सड़क के किनारे अलाव जलाकर बैठे खेत की रखवाली कर रहे थे। तभी कोहरे की धुंध में दोनों के करीब दो हाथी पहुच गए। दोनों सहम गए और जान बचाने को लेकर भागने लगे। इस दौरान अजय हाथियों के चंगुल से भाग निकला लेकिन साथी किसान सुरेश को हाथियों ने पटक दिया। हाथियों ने किसान को बेरहमी से पैरों तले रौंद डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हाथियों ने खेत में लगे फसलों को रौंद डाला। पास रखी साइकिल को भी हाथियों ने तोड़ दिया। हाथियों से जान बचाकर भागे साथी किसान ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। आसपास के ग्रामीणों के साथ परिजन रोते और बिलखते हुए घटनास्थल पहुचे। ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी। घटनास्थल पर पंहुचे रेंजर वीके मिश्रा और वन दरोगा पवन शुक्ला ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए उन्हें बुलाया। देर रात करीब 1 बजे घटनास्थल पर पहुचे पुलिस कर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच रवाना कर दिया।
No comments:
Post a Comment