उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से होंगे। माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी ने बताया, "माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी, प्रयागराज की साल 2023 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि पूर्ण मनोयोग और दृढ़ निश्चय से परीक्षाओं की तैयारी कर अच्छे नंबर प्राप्त करें। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाओं को पूर्ण रूप से नकलविहीन बनाने की तैयारियां की गई हैं। परीक्षाओं के समय नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी एवं परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार के अनैतिक कार्य में लिप्त व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
No comments:
Post a Comment