Jan 10, 2023

चोरी करने के 03 शातिर अभियुक्त चोरी के माल के साथ गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में चोरो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मुखवीर खास की सूचना पर चोरी करने के 03 शातिर चोर अभियुक्त 01. कुन्दन उर्फ भल्लर 02.  महेश विक्रम सिंह 03. आदर्श पाण्डेय को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से  घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल, 01 अदद रशीद वही (कैश मेमो), 01 अदद वादी का बिजली कनेक्शन बिल प्रति, 01 अदद अनिरुद्ध यादव का स्कूल फीस रसीद, 03 अदद वादी का आधार कार्ड प्रति, 01 अदद नंबर प्लेट मोटरसाइकिल नंबर यूपी 43 AZ 7522 , 01 अदद पोटली नारंगी साड़ी में बंधा हुआ चोरी का माल /सामान बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तगणों ने थाना को0नगर क्षेत्र के अन्तर्गत चोरी किये थे जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत था। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. कुंदन उर्फ भल्लर पुत्र महेश बाबा निवासी ओढ़ी पुरावन पुरवा थाना कोतवाली देहात गोंडा
02. महेंद्र विक्रम सिंह पुत्र स्वर्गीय कृष्ण कुमार सिंह निवासी माथेपुर खरहरी थाना वजीरगंज गोंडा
03. आदर्श पांडे पुत्र स्वर्गीय सुभाष चंद्र पांडे निवासी विष्णुपुरी कॉलोनी थाना कोतवाली नगर गोंडा

पंजीकृत अभियोगः-
01. मु0अ0सं0 19/2023 धारा 380, 457, 411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद गोंण्डा।

बरामदगी-
01.  01 अदद रशीद वही (कैश मेमो) 
02. 01 अदद वादी का बिजली कनेक्शन बिल प्रति
03.  01 अदद अनिरुद्ध यादव का स्कूल फीस रसीद, 
03. 03 अदद वादी का आधार कार्ड प्रति 
04. 01 अदद नंबर प्लेट मोटरसाइकिल नंबर यूपी 43 AZ 7522 मय घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
05. 01 अदद पोटली नारंगी साड़ी में बंधा हुआ चोरी का माल /सामान 

गिरफ्तारकर्ता टीमः-
उ0नि0 अजय कुमार तिवारी मय टीम।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: