महसी के एसडीएम का कार्यकाल पूरा, तहसील परिसर में आयोजित किया गया बिदाई समारोह
महसी /बहराइच ।। वर्षो से तैनात महसी तहसील के उपजिलाधिकारी रामदास का आज सेवा समय पूरा हो जाने पर तहसील परिसर के अधिकारियों की तरफ से विदाईसमारोह का आयोजन किया जिसमे एसडीएम रामदास को भावभीनी विदाई दी गई इस मौके महसी के तहसीलदार प्रद्युम्न कुमार पटेल नायब तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, संग्राम सिंह व सौरभ सिंह समस्त राजस्व निरीक्षक व समस्त लेखपाल सीओ महसी पुरान यादव बीआरसी भी उपस्थित रहे जिसमे सभी ने फूल माला पहनाकर उनके व्यक्तित्व प्रसासनिक कार्यवाही की सराहना की गई जिसमे विस्तार के दौरान रामदास ने तहसील प्रशासन की बहुत ही सेवा की अपनी ईमानदारी एवं अपने कर्तव्य एवं अपने व्यक्तित्व का पूर्णतया निर्वहन करते हुए उप जिला अधिकारी रामदास का कार्यकाल आज समाप्त हो गया इस मौके पर अपने प्रति प्रेम और स्नेह देखकर बिदाई समारोह के अवसर पर एसडीएम रामदास की भी आंखे छलक आई बिदाई समारोह के दौरान हर्षित श्रीवास्तव राम बहादुर शुक्ला शैलेंद्र कुमार ज्ञानू पांडेय व अन्य सम्मानित लोग भी उपस्थित रहें।।
No comments:
Post a Comment