गोबरधन योजना के अंतर्गत जनपद में बायोगैस प्लांट बनाए जाने को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने कलेक्ट्रेट में डीपीआरओ एवं नामित संस्थाओं के साथ बैठक की। बैठक में आनंद बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि द्वारा जिलाधिकारी को प्रेजेंटेशन माध्यम से जनपद में बायोगैस प्लांट स्थापित करने की योजना समझायी।_
_उन्होंने बताया कि गोबरधन योजना के तहत बनने वाले बायोगैस प्लांट को गौशाला से जोड़ा जायेगा। प्लांट से प्राप्त होने वाली बायोगैस तथा स्लरी का उपयोग गौशाला के साथ साथ ग्राम पंचायत के समुदाय के लिये किया जाएगा। प्लांट से सीएनजी एवं बिजली का उत्पादन किया जाएगा_
_जिलाधिकारी ने संस्था के प्रतिनिधि से प्लांट के संचालन के लिये आवश्यक चीजें, संचालन में आने वाली बाधाओं और उसके निराकरण तथा उससे मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने संस्था को निर्देश दिए कि वो जनपद का सर्वे कराकर डीपीआर प्रस्तुत करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment