उत्कृष्ट कार्यो के लिए थाना प्रभारी को व्यापार मंडल व पत्रकारों ने किया सम्मानित
जरवल रोड /बहराइच स्थानीय थाना परिसर में लोकतंत्र सेनानी एवं समाजसेवी व्यापार मंडल अध्यक्ष जरवल कस्बा द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह को अंग वस्त्र चांदी की राधा कृष्ण मूर्तिभेंट कर सम्मानित किया महिला गया ।जनपद बहराइच में पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम में थाना जरवल रोड का बार बार स्थान अव्वल होने पर लोकतंत्र सेनानी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार गुप्ता के द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रभारी निरीक्षक को सम्मान करते हुए लोकतंत्र सेनानी श्री गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन के त्वरित निस्तारण के अलावा अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में जरवलरोड पुलिस की भूमिका सराहनीय है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक बहराइच के कुशल मार्गदर्शन एवं आम जनता के सहयोगात्मक रवैया के आभार व्यक्त करते हुए गणमान्य जनों पत्रकारों के प्रति भी आभार जताया। इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि भाजपा ओम प्रकाश अवस्थी,व्यापार मंडल संरक्षक जरवल रोड कृष्ण कुमार गुप्ता,जिला प्रतिनिधि एचडीएफसी बैंक मैनेजर हेमंत श्रीवास्तव,शरद पोरवाल,विनोद शुक्ला,अशोक मिश्रा अन्ना, कमाल जरवल कस्बा,प्रदीप जयसवाल,उत्तम वर्मा,अनिल सोनी, खैबर हुसैन आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment