Dec 30, 2022

बस्ती में दबंगों ने सार्वजनिक नाली पाटी

बस्‍ती। जिला  के बनकटी ब्‍लाक के भैसा पाण्‍डेय गांव के करीब 10 परिवार दबंगो की प्रताड़ना से परेशान हैं। जल निकासी के लिए बनी नाली को जबरिया पाट लेने से परेशान इन परिवारों ने अपने घरों पर मकान बिकाऊ है का पोस्‍टर चस्‍पा कर रखा है।    


           हालत यह है कि उनके परिवार के लोगों को नहाने, कपड़ा धुलने, बर्तन मांजने तक के लिए सोचना पड़ रहा है। दबंगो द्वारा नाली अवरूद्ध करने से पानी का बहाव बंद है। घरों का गंदा पानी आंगन में जमा हो रहा है। पीड़ित परिवार ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारियों तक से शिकायत और गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी समस्‍या का समाधान नहीं हो रहा। पीड़ितों का कहना है कि सार्वजनिक नाली को पाटकर अवरूद्ध करने से उनका जीवन नारकीय हो गया है।   

सभी अधिकारियों से की शिकायत
संक्रामक बीमारियों का भी खतरा है। जब उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही तो ऐसे में उनके सामने घर बेचकर कहीं और जाने के अलावा कोई रास्‍ता नहीं है। भैसा पाण्‍डेय गांव निवासी हरीराम पाण्‍डेय का कहना है कि दबंगो के कारण उनका जीना दूभर हो गया है, प्रधान भी नहीं सुन रहे हैं। नाली बन्‍द होने से आंगन में पानी भर जाता है। पीएम, सीएम, डीएम, एसपी, एसडीएम तक को लिखित शिकायत की गई, लेकिन समस्‍या का समाधान नहीं हो पाया।   

नाली बनी, लेकिन दबंगों ने पाटा
शांति देवी का कहना है कि नाली बनी है, लेकिन दबंगों ने उसे पाट लिया है, जब इस बारे में प्रधान से कहा जाता है तो वे डांट कर भगा देते हैं। वीरेन्‍द्र कुमार, जर्नादन पाण्‍डेय, विन्‍दु पाण्‍डेय आदि का कहना है कि पहले जिस जगह गडढे में पानी जाता था, उस सार्वजनिक नाली को पाट लिया गया है। अनिल कुमार पाण्‍डेय ने बताया कि पहले प्रधानी उनके परिवार में थी, उस समय नाली बनवाई गई थी, लेकिन दबंगों ने नाली को ही तोड़कर पाट दी। घरों में पानी भरा होने से त्रस्‍त परिवार उसे बेचकर यहां से जाना चाहते हैं। इस मामले में डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, यदि इस तरह की शिकायत मिलती है तो उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।    


          रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट 

No comments: