गोंडा- जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत आधार आधारित भुगतान प्रणाली (ABP System) अपनाये जाने के निर्देश निर्गत करते हुए 15 जनवरी 2023 तक शतप्रतिशत आधार सीडिंग कराये जाने एवं फरवरी 2023 से आधार आधारित भुगतान प्रणाली (ABP System) की अपेक्षा की गयी है।
उन्होंने जनसाधारण को सूचित किया है कि वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थी अपने बैंक में सम्पर्क कर अपने खाते में के०वाई०सी० कराते हुए आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से अवश्य लिंक करा ले जिससे पात्र पेंशनरों को पेंशन की धनराशि का आधार आधारित भुगतान प्रणाली से भुगतान किया जा सकें। आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक न होने से पेंशन का हस्तान्तरण नहीं हो सकेगा।
No comments:
Post a Comment