Dec 29, 2022

बस्ती में विधवा महिला से दुष्कर्म

बस्ती ।  जिला के पुरानी बस्‍ती थाना क्षेत्र के एक मोहल्‍ला निवासी विधवा महिला को मदद करने का आश्‍वासन देकर आधार कार्ड और फोटो लेकर घर बुलाया। इसके बाद उसके साथ दुष्‍कर्म किया। इस दौरान महिला गर्भवती हो गई। आरोपी ने महिला को दवा खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया। आरोपी ने महिला को किसी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने बलात्‍कार, जानमाल की धमकी देने सहित अन्‍य धाराओं के तहत दुष्‍कर्म के आरोपी सहित उसके मां, बाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।     

          पीड़िता के पति की मृत्‍यु हो चुकी है। उसका आरोप है कि पुरानी बस्‍ती थाना क्षेत्र के दक्षिण दरवाजा रेलवे स्‍टेशन रोड स्थित एक स्‍कूल के पीछे रहने वाले बृजेश ने उसकी मदद करने का आश्‍वासन दिया। उसका विधवा पेंशन व अन्‍य योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कहकर उसे आधार कार्ड और फोटो लेकर अपने घर बुलाया। जब वह उसके घर पहुंची उस समय आरोपी घर पर अकेला था। आरोपी ने उसके पुत्र की हत्‍या की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्‍कर्म किया। जब उसने विरोध किया तो उसे शादी का झांसा दिया।  

आरोपी ने महिला से 3 लाख रुपए भी ऐंठे

इसके बाद आरोपी उसका शारीरिक शोषण करने लगा। धोखे से उसने 3 लाख रूपए भी उससे ले लिए। इस बीच वह प्रेग्‍नेंट हो गई, जब इस बात की जानकारी आरोपी को हुई तो उसने उसके गर्भ में पल रहे करीब ढाई माह के शिशु को उसे धोखे से दवा खिला दिया,जिससे उसके गर्भस्‍थ शिशु की मौत हो गई। अपने को बचाने के लिए आरोपी ने फर्जी कागजात तैयार कर लिया। पीडिता का आरोप है कि इस बात की जानकारी जब आरोपी के माता, पिता को हुई तो वे भी बेटे को बचाने में जुट गए और उसे कहीं जुबान खोलने पर जानमाल की धमकी दी।

पुरानी बस्‍ती पुलिस ने बताया कि मामले में पीडिता की तहरीर पर आरोपी और उसके माता, पिता के खिलाफ दुष्‍कर्म, जानमाल की धमकी देने, धोखाधडी, अवैध गर्भपात कराने और साजिश की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


         रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: