आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर कन्नी पुरवा बहुवन मदार माझा निवासी यदुनाथ मिश्रा पुत्र माता प्रसाद मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षीगण घर चढ़कर आये और भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुये मुक्का थप्पड़ लाठी डण्डा से मारने लगे,हल्ला गुहार सुनकर लड़का दिलीप कुमार मिश्रा बीच बचाव कराने पहुँचा तो विपक्षी ने उसे भी मारा पीटा,तथा घरेलू सामान तोड़कर नुकसान कर दिया,तथा जान से मारने की देते हुए चले गये।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर बिहारी बैश्य पुरवा निवासी राकेश कुमार मिश्रा, राजीव मिश्र पुत्रगण रामछवि मिश्रा व राधेश्याम मिश्रा पुत्र रामयज्ञ मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वही दूसरे पक्ष राकेश मिश्रा पुत्र रामछवि मिश्रा ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार शाम तकरीबन छः बजे विपक्षीगण गाली गलौज देते हुये मुक्का थप्पड़ लात घूँसा से पीड़ित को मारने पीटने लगे। शोर सुनकर गाँव के लोंगो ने आकर बीच बचाव कराया। वहीं विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर यदुनाथ मिश्रा व दिलीप मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस बावत प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज ने बताया कि दोनों पक्षो द्वारा दी गयी तहरीर पर पाँच लोंगो के विरुद्ध मारपीट की विधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जाँच उपनिरीक्षक सत्येंद्र वर्मा को सौंप दी गई है।
No comments:
Post a Comment