करनैलगंज/गोण्डा - नववर्ष पर देवाधिदेव महादेव,कालों के काल बाबा श्री महाकाल के दर्शन हेतु प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद गोण्डा से शिव भक्तों का जत्था शुक्रवार को उज्जैन के लिए रवाना हुआ। बाबा श्री महाकाल के दीवाने शिव भक्तों का यह जत्था नववर्ष पर महाकाल सहित अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन कर एक जनवरी को वापस होगा। बताते चलें कि नये साल के मौके पर विगत तीन वर्षो से जनपद गोण्डा के नवाबगंज,वजीरगंज, तरबगंज,बेलसर,गोंडा शहर,परसपुर,हलघरमऊ,कटरा बाजार तथा करनैलगंज व जनपद बहराइच से सैकड़ों शिवभक्तों का यह जत्था प्रतिवर्ष मध्य प्रदेश स्थित उज्जैन पहुंचकर बाबा श्री महाकाल,पतित पावनी नर्मदा तट पर विराजमान बाबा ॐकालेश्वर व ममलेश्वर,पृथ्वी के एक मात्र स्वयंभू शनिदेव मंदिर,उजैजन के कोतवाल स्वरूप बाबा कालभैरव तथा दंतियां स्थित शक्ति स्वरूपा मां पीतांबरा देवी का दर्शन पूजन कर उनका आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत करता है। इसी परम्परा के तहत जनपद गोण्डा व बहराइच से शिवभक्तों का यह जत्था महाकाल बाबा के अन्नय भक्त अनंत हॉस्पिटल के डायरेक्टर आलोक सिंह तथा जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह की अगुवाई में रविवार सुबह रवाना हुआ। उक्त जत्थे में के के.मिश्रा,अनुज मिश्रा, डा.शैलेंद्र सिंह,अजय सिंह,अजीत सिंह,सचिन सिंह,मझले सिंह,पुनीत सिंह,अमन सिंह,संदीप मिश्रा,वैभव सिंह,लल्ला सिंह प्रधान,शिवम सिंह,प्रदीप शुक्ला,सुभाष सिंह, सतपाल सिंह,राकेश यादव,आशीष सिंह,माधवराज मिश्रा,अतुल सिंह,ज्ञान सिंह, मान सिंह,प्रिंस सिंह,शिव, डा.अंकित मिश्रा,इंद्रेश गुप्ता,शिवम सिंह भंभुआ, संस्कार सिंह,अंकित मिश्रा सहित अन्य कई शिवभक्त शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment