Dec 30, 2022

शीत लहरी में डीएम ले रहे रैन बसेरा और अलाव का जायजा



गोण्डा -भीषण ठंड और शीत लहरी को देखते शहर में संचालित रैन बसेरा और गरीबों वा राहगीरों को ठंड से बचाव हेतु जलाए जा रहे अलाव का जायजा लेने शुक्रवार देर शाम जिलाधिकारी ने स्वयं शहर में भ्रमण किया और व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गरीबों से मिलकर उनका कुशल जाना और मातहतों को जरूरी निर्देश दिया। शुक्रवार शाम को उन्होंने  बस स्टॉप एवं जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर अलाव व रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया।

No comments: