Dec 30, 2022

ब्रेकिंग - पीएम मोदी की मां का निधन,देश में शोक की लहर

लखनऊ - भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन का आज भोर में निधन हो गया । पीएम मोदी की 100 वर्षीय मां हीराबेन का यू एन मेहता हॉस्पिटल अहमदा बाद गुजरात में कई दिनों से इलाज चल रहा था,और आज भोर में साढ़े तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस लेकर पूरी दुनिया को अलविदा कह दिया। जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी अपनी मां के अंतिम दर्शन लिए दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रवाना हो रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करके अपनी मां को श्रद्धांजलि अर्पित की है। देश के अन्य तमाम लोग भी उन्हे नमन कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पीएम मोदी के मां के निधन से पूरे देश में शोक की लहर व्याप्त है। 

No comments: