आज शुक्रवार को कृषि विभाग की आत्मा योजना अंतर्गत राज्य के अंदर भ्रमण एवं प्रशिक्षण मद में जनपद की 50 महिला कृषकों के दल को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान, मथुरा के लिए जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक श्री प्रेम कुमार ठाकुर तथा उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी श्री शिव शंकर चौधरी भी उपस्थित थे। ये महिलाएं पशुपालन तथा दुग्ध उत्पादन के विषय में विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी तथा वहां से दिनांक: 04 जनवरी, 2023 को वापस आएंगी।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment