उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचित सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह जिनका कार्यकाल दिनांक 12 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है, से होने वाले रिक्ति को भरने के लिए निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि घोषित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 05 जनवरी 2023 (बृहस्पतिवार) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी, दिनांक 12 जनवरी 2023 (बृहस्पतिवार) को नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि तथा दिनांक 13 जनवरी 2023 (शुक्रवार) को नाम निर्देशनों की जांच, दिनांक 16 जनवरी 2023 को (सोमवार) को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। दिनांक 30 जनवरी 2023 (सोमवार) को पूर्वान्ह 08 से सांय 04 बजे तक मतदान निर्धारित किया गया है। दिनांक 02 फरवरी 2023 (बृहस्पतिवार) को मतगणना कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि दिनांक 04 फरवरी 2023 (शनिवार) से पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 के संदर्भ में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत जनपद गोंडा में निर्वाचन सम्पन्न होने है। उक्त निर्वाचन के संबंध में जनपद गोंडा में आदर्श आचार संहिता के सुसंगत उपबन्ध आयोग के निर्देशानुसार दिये गये प्राविधानों के अनुसार तत्काल प्रभाव से लागू हो गये है।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment