Dec 29, 2022

गैंगेस्टर एक्ट के वांछित 20,000-20,000/- हजार के 03 इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार,असलहा बरामद

गोण्डा - अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुरस्कार घोषित/गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे । जिसके क्रम में थाना कटराबाजार पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
आज दिनाकं 29.12.2022 को थाना कटराबाजार पुलिस ने क्षेत्रभ्रमण के दौरान ब्रम्हाचारी बाबा के पास से गैंगेस्टर ऐक्ट के वांछित 03 अभियुक्त 01. नर्मदा उर्फ दिलदार 02. आलम 03. कोयले उर्फ समीम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 04 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद अवैध चाकू बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तगण थाना कटराबाजार में पंजीकृत मु0अ0स0 576/22 धारा 3(1)यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में वाछिंत थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने रू0 20,000-20,000/- का पुरस्कार घोषित किया था।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. नर्मदा उर्फ दिलदार पुत्र हफीज उर्फ हफीजुल्ला निवासी ग्राम मंगरेपुरवा मौजा जयरामजोत थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
02. आलम पुत्र सिराज निवासी ग्राम मंगरेपुरवा मौजा जयरामजोत थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
03. कोयले उर्फ समीम पुत्र जलील निवासी ग्राम मंगरेपुरवा मौजा जयरामजोत थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-576/22 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर ऐक्ट थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-582/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0सं0-583/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
04. मु0अ0सं0-584/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।

बरामदगी
01. 02 अदद अवैध तमंचा 12 बोर 
02. 04 अदद जिंदा कारतूस।
03. 01 अदद नजायज चाकू । 

गिरफ्तारकर्ता टीम
01. उ0नि0 सभाजीत सिंह मय टीम।
रिपोर्ट-मुन्नू सिंह

No comments: