Dec 29, 2022

रुधौली में 18 करोड़ की जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त

बस्ती। जिला के रुधौली नगर पंचायत सहित विभिन्न गांवों में जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध रूप से जमीनों पर किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा चला। अतिक्रमण किए गए जमीनों पर तहसील प्रशासन ने पुलिस बल के साथ पहुंच और खाली करवाया है। 33 गांव में चक मार्ग की भूमि जिसका क्षेत्रफल 3.416 हेक्टेयर है। अनुमानित मूल्य 83 लाख है। चार गांव में गड़ही पर किए गए अतिक्रमण मुक्त कराया गया।    

        ग्राम नेवादा में नवीन परती की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को खाली कराया गया। ग्राम खंभा में श्मशान की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को खाली कराया गया। ग्राम खजुरिया में खेल के मैदान की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को खाली कराया गया। जिसकी अनुमानित मूल्य साढ़े चार लाख रुपया है।

ग्राम सिसवा में खाद गड्ढा की भूमि को खाली कराया गया। साथ ही खलिहान की भूमि को भी खाली कराया गया। ग्राम पैड़ा खरहरा में स्थित गाटा संख्या 267-क पर किए गए अतिक्रमण को खाली कराया गया। 1 दिसंबर 2022 से 28 दिसंबर 2022 तक तहसील रुधौली क्षेत्र के अंतर्गत कुल लगभग 8 हेक्टेयर सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 18 करोड़ है।   

नगर पंचायत के कामता प्रसाद नगर वार्ड (गिधार) में और इंदिरा नगर वार्ड में लगभग 12 करोड़ की लागत की जमीन को प्रशासन ने अतिक्रमण से मुक्त कराया है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में अवैध रूप से जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को अभियान के तहत खाली कराया जा रहा है। साथ ही भू माफियाओं को चिह्नित कर उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।  

वहीं कामता प्रसाद वार्ड ( गिधार ) के निकट भूमि जिस को कूटरचित दस्तावेज के आधार पर किया गया था। जिसे अधोहस्ताक्षरी के न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया। भूमि को अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रूधौली के कब्जे में दिया गया ।भूमि का अनुमानित मूल्य लगभग 15 करोड़ रुपया है। एवं नगर पंचायत क्षेत्र रुधौली में स्थित ग्राम बनगवां में 1.743 हेक्टेयर की भूमि जो चारागाह की आरक्षित श्रेणी की भूमि है। जिसको ग्राम के कुछ व्यक्तियों द्वारा कूड़ा एवं कृषि कार्य कर अवैध कब्जा कर लिया गया था। अतिक्रमण मुक्त कराया गया। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग साठ लाख रुपया है।  

तहसील रुधौली के समस्त राजस्व लेखपाल को निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने क्षेत्र में सार्वजनिक उपयोग की भूमि के संबंध में जांच की रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। यदि किसी भी लेखपाल के हल्का क्षेत्र में सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर अतिक्रमण किया गया है तो संबंधित लेखपाल अतिक्रमण मुक्त कराते हुए कार्रवाई प्रस्तुत करें। इस मौके पर तहसीलदार केसरीनंदन त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा, ईओ अवनीश कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।   


         रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: