गोंडा - 01 जनवरी 2023 से दिनांक 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश के दौरान जनपद की सभी शिक्षण संस्थायें इस अवधि में (प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाई स्कूल) बन्द रहेगे। विद्यालयों में अधिकांश ऑगनबाड़ी केन्द्रो का संचालन भी हो रहा है। ऑगनबाडी केन्द्रो पर आने वाले बच्चें प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से भी छोटे होते हैं एवं वहाँ ठंड से बचाव के कोई साधन उपलब्ध नही है अतः आँगनबाड़ी केन्द्रो पर उपस्थित होने वाले 03 वर्ष से 06 वर्ष के लाभार्थी बच्चों को भी शीतकालीन सत्र में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर से बचाने के लिए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो पर भी दिनांक 01.01.2023 से दिनांक 15.01.2023 तक अवकाश घोषित किया जाता है।
अवकाश अवधि में सभी आँगनवाड़ी केन्द्र खुले रहेगें तथा आँगनबाड़ी कार्यकर्त्री, मिनी कार्यकर्त्री एवं सहायिका द्वारा लाभार्थियों को टेक होम राशन का वितरण, सामुदायिक गतिविधियों एवं अन्य शासकीय कार्यों का निष्पादन पूर्ववत किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment