गोण्डा -जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया है कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित 3 संस्थाओं का जिला जज रविंद्र कुमार ने जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले राधा कुंड स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर में निरीक्षण के दौरान किशोरों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जाना।
उन्होंने प्रभारी अधीक्षक रमाशंकर कनौजिया को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार किशोरों को सुविधाएं मुहैया कराते रहें। इसके बाद जिला जज व डीएम ने पोर्टरगंज स्थित बाल गृह शिशु व विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवासित बच्चों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उनके पठन-पाठन, रहन सहन व खानपान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम के दृष्टिगत बच्चों के सेहत का विशेष ध्यान रखें।निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के पी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी जेपी यादव, चीफ कोऑर्डिनेटर उपेंद्र श्रीवास्तव, सोहनलाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment