गोंडा । पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति गोरखपुर के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर रेलयात्री एवं रेल कर्मचारियों की समस्याओं के परिपेक्ष्य में अवगत कराया।
पूर्वोत्तर रेलवे के जोनल मेंबर एंव भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने रेल भवन, दिल्ली में रेलमंत्री से इलाहाबाद से गोंडा जंक्शन तक सरयू साकेत एक्सप्रेस का विस्तार किये जाने, गोंडा से कानपुर एवं कानपुर गोंडा जंक्शन तक मेमों ट्रेन का संचालन किये जाने, गोंडा कचहरी स्टेशन का नाम अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहडी किये जाने, पूर्वोत्तर रेलवे के अन्तर्गत रेल परिसर की खाली पड़ी जमीनों पर अनाधिकृत रुप से काविज कवजेदारों को हटा कर कार्रवाई किये जाने, गोंडा जंक्शन परिसर में रेलवे दुकानों पर अवैध कब्जेदारी, किरायेदारी एवं आस-पास किये गये अतिक्रमण को हटाने तथा दुकान आवंटन में लिप्त इंजीनयरिंग विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचरियों के विरुध कार्यवाही किये जाने, पूर्वोत्तर रेलवे के अन्तर्गत लगभग सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में अवैध रुप से खाद्य, पेय एवं विविध् वस्तुओं की विक्री करने वाले तथा रेल यात्री के जान माल के साथ खिलवाड करने वाले अवैध वेंडरों के विरुध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किये जाने तथा संरक्षण देने वाले ठेकेदारों, रेल अधिकारियों रेल सुरक्षा बल के कर्मचारियों तथा राजकीय रेलवे पुलिस के कर्मियों की गोपनीय जांच करा कर कठोर कार्रवाई किये जाने का अनुरोध किया है।
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जोनल मेबर पंकज कुमार श्रीवास्तव को आश्वस्त किया की ट्रेनों का संचालन कराया जाएगा तथा अवैध वेंडिंग एवं रेलवे परिसर भुमि पर अनाधिकृत कब्जेदारी पर कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment