Mar 13, 2022

पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न,शांतिपूर्ण तरीक़े से त्योहार मनाने की अधिकारीयों ने की अपील

होली के मद्देनजर आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

 
करनैलगंज /गोण्डा- होली त्योहार के मद्देनजर रविवार को करनैलगंज कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में उपजिलाधिकारी हीरालाल, क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय, नगर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र, उपनिरीक्षक अजय सिंह, उपनिरीक्षक बृजेश गुप्ता सहित नगर के गणमान्य एंव संभरान्तजनों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम ने कहा कि होली पर्व आपसी भाई चारा का पर्व है। त्योहार के दिन सभी को आपसी द्वेष को भूल कर मिलजुल कर पर्व मनाना चाहिए। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ ने लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या हड़दंग करने का प्रयास करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि लगातार पुलिस प्रत्येक होलिका स्थल कि निगरानी के साथ होली में निकलने वाले जुलूस व असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी और उन्हें चिन्हित कर पाबंद करने कि कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक में उपस्थित लोगों ने भी आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने का भरोसा दिलाया। बैठक में मोहित पाण्डेय, पूर्व नपाप अध्यक्ष शमीम अहमद उर्फ़ अच्छन, कन्हैया वर्मा, रफील्लाह अंसारी, प्रधान बृहस्पति कुमार दूबे, फहीम अहमद,मुन्ना सिंह,कक्कन महराज,जमील अहमद, मोहित पाण्डेय, सोनू पुरवार, अकबाल रजा कुरैसी, अमरेश चतुर्वेदी, जय प्रकाश सिंह, हरिनाथ सिंह, जमील अहमद, राजकुमार गोस्वामी सहित भारी संख्या में लोग शामिल रहे।

No comments: