Mar 29, 2022

एसपी ने महिला संबंधी अपराधो के विवेचको व वादी के साथ की गोष्ठी, अपहृताओ की बरामदगी के निर्देश

गोण्डा - मंगलवार को पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने महिला संबंधी अपराधों में प्रभावी एवं त्वरित कार्यवाही करने के परिपेक्ष्य में 363, 366 भादवि के मुकदमों से संबंधित सदर सर्किल के विवेचकों व वादी के साथ गोष्ठी की। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक मुकदमों की प्रगति के संबंध में संबंधित विवेचको से जानकारी की तथा विवेचकों को वादी को विश्वास में लेते हुए विवेचना करते हुए वांछित अभियुक्तों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी व अपहृताओं की बरामदगी कर मुकदमों को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया साथ ही गंभीर/ संवेदनशील प्रकरणो में  क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में लंबित समस्त मुकदमों के विधिक निस्तारण कराने के भी निर्देश दिए । उक्त गोष्ठी में सर्किल सदर के महिला संबंधी अपराधों के समस्त विवेचकगण, वादीगण व पेशकार पु0अ0 मौजूद रहे।

No comments: