Mar 29, 2022

कर्नलगंज: मारपीट में घायल युवक सोनू ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

करनैलगंज/ गोण्डा - पैसे के लेन देन को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मामला
कस्बे के मोहल्ला नई बाजार का है जहाँ रविवार को दो पक्षों में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। शुरू में हुए इस मामूली विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप धारण कर लिया और दोनों पक्षो में जमकर ईट व पत्थर चले। मारपीट में सोनू उम्र करीब 35 वर्ष गम्भीररूप से घायल हो गया।जिसे परिजनों द्वारा इलाज हेतु गोण्डा ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। स्थिति की नजाकत को देखते हुये मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज विधिक कार्यवाही शुरू कर शुरू कर दी गयी है। बताया गया कि मृतक सोनू के छोटे-छोटे चार बच्चे हैं जिनके सिर से बाप का साया उठ गया। घटना से परिजन बहुत आहत हैं। बताया गया कि मृतक सोनू के छोटे-छोटे चार बच्चे हैं जिनके सिर से बाप का साया उठ गया है। मामले में प्रभारी कोतवाल सी.पी. सिंह ने बताया कि घायल सोनू की मौत हो गयी है। चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने बताया कि मामले में 3 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है। तथा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

No comments: