Mar 12, 2022

बावन सिंह हो सकते हैं मन्त्री,पाँच बार के हैं एमएलए

लखनऊ - मतगणना परिणाम की समीक्षा के साथ ही अब मन्त्री परिषद के गठन को लेकर कयाशों का दौर जारी है। इस बार प्रदेश के मन्त्री मण्डल में किन किन चेहरों को स्थान मिलेगा इसको लेकर भी तमाम तरह की चर्चाएं आम हैं। वहीं गोण्डा जनपद से जहाँ भाजपा के कद्दावर नेता व मन्त्री परिषद में पहले से ही शामिल रहे रमापति शास्त्री को दुबारा मन्त्री मण्डल में जगह मिलना तय माना जा रहा है। वहीं जिले के कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक बावन सिंह को भी इस बार मन्त्री मण्डल में शामिल किये जाने की चर्चाएं जोरों पर हैं। बावन सिंह कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र से पाँच बार विधायक चुने जा चुके हैं । इतना ही नहीं जनसंघ के जमाने से जुड़े इनके पिता स्व.श्रीराम सिंह भी इस क्षेत्र से कई बार विधायक रहे हैं। वर्तमान दौर में जनपद में विजयी विधायकों में रमापति शास्त्री को छोड़कर बावन सिंह सबसे वरिष्ठ विधायक हैं। बावन सिंह की शिक्षा व वरिष्ठता को देखते हुए नये मन्त्री मण्डल में उन्हें शामिल किये जाने की जनचर्चा है।

No comments: