करनैलगंज/गोण्डा - विगत दिनों अपनी अबोध बच्ची को लेकर नदी में कूदकर जान देने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तेजी से जाँच शुरू कर दिया है। मामला स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पँचायत मुंडेरवा से जुड़ा है। जिसमें अवलाद हुसैन पुत्र जान मोहम्मद निवासी ग्राम लिलोई खुर्द थाना उमरी बेगमगंज गोण्डा द्वारा करनैलगंज कोतवाली में तहरीर देकर मु0अ0सं0 62/22 धारा 498ए/306 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कराया गया है। प्रकरण में पीड़ित द्वारा करनैलगंज थानजक्षेत्र अन्तर्गत मुंडेरवा निवासी मुनव्वर, रज्जब, छोटकऊ, कल्लू पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुये उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पीड़ित की शिकायत के मुताबिक उसकी पुत्री को दामाद मुनव्वर व उसके घर वाले प्रताणित करते थे, जिससे तंग आकर उसकी पुत्री अपने डेढ़ वर्षीय अबोध बच्ची के साथ घर के पास नदी में कुद कर आत्महत्या कर लिया। मामले में प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि,पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है,मामले में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।
Mar 12, 2022
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment