Mar 19, 2022

भाजपा ने मंजू सिंह को बनाया एमएलसी उम्मीदवार,मिल रहीं बधाईयाँ

गोण्डा- काफी जद्दोजेहद व भारी घमासान के बाद आखिरकार भारतीय जनता पार्टी ने अपना पत्ता खोला और पूर्व विधायक अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह को स्थानीय निकाय विधान परिषद सदस्य पद के लिये अपना उम्मीदवार बनाया। इसके पूर्व इस पद के लिये करीब आधा दर्जन दिग्गज लाइन में थे। बता दें कि अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह बाहुबली सांसद बृज भूषण शरण सिंह के अति करीबी माने जाते हैं तथा 2012 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर तरबगंज से विधायक चुने गये थे। मंजू सिंह तरबगंज से ब्लाक प्रमुख भी रहे हैं। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। और वहीं से वह राजनीति में उभर कर आये । शनिवार को उनके टिकट की घोषणा होते ही उनके समर्थकों द्वारा सोशलमीडिया पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया।

No comments: