Mar 13, 2022

पुल की टूटी रेलिंग दुर्घटना को दे रही दावत

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय रेलवे क्रासिंग के पास की पुल की टूटी रेलिंग किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकती है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहनों के गुजरने तथा कई बार वाहनों के खाई में गिरने के बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे।
  करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग स्थित समपार फाटक के समीप गहरी खाई पर बनी पुल की रेलिंग टूट चुकी है। रेलिंग के क्षतिग्रस्त होने से आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस मार्ग पर मात्र 13 किलोमीटर की सड़क के नवीनीकरण चौड़ीकरण का कार्य पिछले दो वर्षों से हो रहा है, जो अभी तक पूर्ण नहीं हो सका है। इसी मार्ग पर बनी उक्त पुल के मरम्मत के अभाव में अप्रोच भी धंस गया और रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिस पर किसी भी जिम्मेदार की निगाहें नहीं जा रही है। जो किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रही है। क्षेत्रीय जनता ने उक्त समस्या के शीघ्र समाधान की मांग उठाई है।

No comments: