करनैलगंज/गोण्डा - "जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, बाल ना बांका कर सके चाहे सब जग बैरी होय।" यह कहावत उस समय चरितार्थ हुई जब कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत गोंडा लखनऊ राजमार्ग पर तहसील के सामने एवं कोतवाली के मोड़ के पास शुक्रवार को बीती रात्रि एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई जिससे दुर्घटना में कार सवार कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक गोण्डा की तरफ से लोग कार द्वारा लखनऊ जा रहे थे। रात्रि में तहसील कर्नलगंज के पास उनकी अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई जिससे कार में बैठे कुछ लोगों को मामूली चोटे आईं और सभी लोग सकुशल बच गये। लेकिन दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं हैरतअंगेज यह है कि क्षतिग्रस्त कार के पहिए निकल जाने के साथ ही कार का हुलिया इस प्रकार है कि उसे देखने के बाद किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है। जहां गनीमत रही कि कार में बैठे कुछ लोगों को मामूली चोटे आईं और सभी लोग सकुशल बच गये।
Mar 12, 2022
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment