Mar 11, 2022

बुलडोजर का उपहार, योगी की ललकार यूपी में फिर बीजेपी की सरकार


योगी की सादगी व निर्णय लेने की अद्भुद क्षमता को जनता ने किया पसन्द

लखनऊ - आज अद्भूत नजारा पूरे प्रदेश के सामने है उचित सम्मान आस्था और योगी जी के प्रति विश्वास के साथ प्रदेश की जनता चली गई । वैसे विपक्ष के हारने का मुख्य कारण असंयमित भाषा और गलत रणनीति रही है जिसके चलते उसे काफी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। योगी जी की सादगी और कठोर से कठोर निर्णय लेने की अद्भुद क्षमता की वजह से तीन दशक बाद भाजपा दोबारा सत्ता में आई । सपा प्रमुख का एक विशेष जाति को बार-बार निशाने पर लाना तथा सीधे योगी जी से जोड़ कर देखना बहुत भारी पड़ा । जबकि जिस जाति पर समाजवादी पार्टी प्रमुख निशाना साध रहे थी वही जाति लगभग 70% हमेशा समाजवादी पार्टी के साथ ही रहती थी। लेकिन उसका इस तरह साथ छोड़ देने से समाजवादी पार्टी को मुंह की खानी पड़ी और वर्तमान ने यह सिद्ध कर दिया कि अब जाति के आधार पर सरकार बनाना बहुत आसान नहीं होगा ।
हां यह बात जरूर देखनी है कि बीएसपी का दलित वर्ग भी उनका साथ पूरी तरह छोड़कर वर्तमान सरकार के साथ चला आया और राजनीति का काफी सुखद पहलू यह है कि जातिवाद लगभग लगभग अस्त हो गया है। समाजवादी पार्टी की और उसी तरह की राजनीति को बढ़ावा देने वाले चाहे वह बीजेपी में ही क्यों ना हो उनको भी जनता ने ठीक से सबक सिखाया इसकी अगर ठीक से विवेचना की जाए तो अब बीएसपी की तरह ही सपा की स्थिति में लगने लगी है।
 जहां पर 3 दशक के बाद भी किसी भी पार्टी का दोबारा सरकार बने तो यह एक नया इतिहास है लेकिन इसका पूरा पूरा श्रेय मुख्यमंत्री योगी को जा रहा है उनका समय पर उचित निर्णय,कर्मयोगिता और असीम साहस की वजह से ही यह संभव हुआ है। सबका उचित सम्मान, सबके साथ उचित न्याय और योगी जी की चर्चित अंदाज ही भाजपा के काम आया है।

 सुशासन व फ्री राशन के साथ माफियाओं पर अंकुश आया काम

यह आम चुनाव केवल सुशासन, फ्री राशन,किसान सम्मान राशि और माफियाओं जैसे मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद सहित दर्जनों बाहुबलियों को जेल या बुलडोजर चलाकर उनकी खौफ को नेस्तनाबूद करने की कार्यवाही के नाम रहा। जनता ने योगी की इस भय मुक्त कार्यवाही को पसन्द किया।

महिला सम्मान का भी है मायने

जहां पूर्ववर्ती सरकारों के समय हर चौराहे पर सोहदे खड़े रहते थे इससे लड़कियों और औरतों को सम्मान की सुरक्षा का खतरा रहता था। तो वहीं योगी सरकार में महिला सुरक्षा, शांति पूर्वक समस्त त्योहारों को मनाने की पूरी सुविधा और भयमुक्त समाज की स्थापना का भी मतलब दिखा। इतना ही नहीं जातिवाद क्षेत्रवाद आज पूरी तरह परास्त हो गया। 
योगी जी के नेतृत्व को प्रदेश की जनता ने सर आंखों पर बिठाया और योगी को दोबारा नेतृत्व देकर जनता ने अपना पवन कर्तव्य निभाया है। योगी जी के स्वाभाविक साहस और हिम्मत से अन्य राजनेताओं को सीख लेनी चाहिए। इस चुनाव ने स्वार्थी और जातिवादी प्रकृति के स्वामी प्रसाद मौर्या, दारा सिंह चौहान, धर्म सिंह सैनी जैसे नेताओं को उनकी हैसियत बता दिया है।

No comments: