Mar 13, 2022

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमास राजकुमार यादव घायल

गोण्डा - गल्ला व्यापारी के अपहरण कांड में मामले में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25000 के इनामिया अभियुक्त को गोली मारी है।
   रविवार को थाना छपिया क्षेत्र के अंतर्गत वीरपुर रनियापुर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश राज कुमार यादव उर्फ निहोरे पुत्र राम उजागिर निवासी लोहरौली थाना पैकोलिया जनपद बस्ती घायल हुआ है। तथा जुबैर पुत्र अकबर अली उर्फ अब्दुल रहमान निवासी देवगांव थाना छपिया, गोंडा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है गत 5 मार्च को छपिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गल्ला एवं मुर्गी दाना व्यापारी बबलू उर्फ सिद्ध प्रकाश पुत्र किशोरी लाल गुप्ता का अपहरण हुआ था। तभी से पुलिस व एसटीफ कि टीमें लगी थी।

No comments: