Mar 18, 2022

होली की खुशियाँ मातम में बदलीं,नदी नहाने गये बच्चों में 1 लापता,रेस्क्यू जारी

जरवल रोड/बहराइच - शुक्रवार को एक गाँव में उस समय हड़कंप मच गया जब नदी नहाने गये बच्चों में से एक लापता हो गया। जिसे ढूढ़ने के लिये गोताखोरो को बुलाया गया। मामला जनपद बहराइच के जरवलरोड थानाक्षेत्र अंतर्गत घाघरा नदी का है। मिली जानकारी के मुताबिक करमुल्लापुर गांव निवासी हर्षित सिंह 23 वर्ष रंग खेलने के बाद अपने साथियों संग नदी नहाने गये थे और इसी बीच घाघरा नदी में नहाते वक्त बच्चे गहराई में चले गये और डूबने लगे। लेकिन वहाँ मौजूद मछुवारों ने बच्चों को डूबते देखकर बगैर देर किये दौड़कर 4 बच्चों को बचा लिया लेकिन तब तक हर्षित लापता हो गया था। घटना की सूचना पर पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच गये तथा गोताखोरों को बुलवाकर रेस्क्यू शुरू कराया। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू जारी रहा लेकिन शव की तलाश नही हो पायी। उधर घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक बहराइच व एडीएम बहराइच भी मौके पर पहुँच गये। वहीं  घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।

No comments: